गर्लफ्रेंड ने किया प्रेमी के साथ गजब का कांड!
CREDIT-PINTEREST
कानपुर देहात के साढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी उम्र पूरी होने के बाद प्रेमी से शादी की।
ज्योति ने 18 साल की होने के बाद अपने प्रेमी महेश के घर पहुंचकर शादी का प्रस्ताव दिया।
महेश के परिवार ने शुरू में शादी का विरोध किया, लेकिन ज्योति ने अपना प्रस्ताव नहीं बदल
ा।
गांववालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया।
थाने में दोनों परिवारों के बीच लंबी बातचीत हुई, और महेश के परिजन ने कुछ दि
न इंतजार करने की सलाह दी।
ज्योति ने कहा कि उसने पहले ही बालिग होने का इंतजार किया है और अब और इंतजार नहीं करेगी।
पुलिस और परिवारों की सहमति से थाने के मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई।