Credit: Pinterest
इन दिनों जहां देखो शादी के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह काफी एक्टिव हैं।
यह गिरोह ऐसे लोगो को टारगेट करतें हैं जो तलाक शुदा हों उन्हें दूसरी शादी का सपना दिखाकर उनको ठगते हैं।
ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के गोरखपुर में एक बिचौलिए ने दूसरी शादी का सपना दिखाकर एक किसान को चूना लगा दिया।
सीतापुर के तंबौर के रहने वाले कमलेश कुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है।
वह काफी समय से अकेला था इस बीच बच्चों की देखभाल के लिए दूसरी शादी का फैसला किया।
बिचौलिए से संपर्क कर उसने अपने लिए दूसरी बीवी ढूँढना शुरू किया जिसके बदले में बिचौलिए ने उससे तीस हजार रुपए भी लिए।
बिचौलिए ने रिश्ता पक्का कराया और तीन जनवरी को खजनी के भरोहिया मंदिर में शादी फिक्स कर दी।
शख्स मंदिर गया वहां दुल्हन को गहने और कपड़े देकर वह जयमाला के लिए इंतजार करने लगा।
इंतजार करते वक्त जब दुल्हन नहीं आई तब बाथरुम जाकर देखा तो पता चला कि महिला अपनी मां के साथ गहने लेकर फरार हो चुकी है।
शादी का सारा सामान भी गायब हो चुका था इसके बाद शख्स ने पुलिस में बिना शिकायत दर्ज किये ही वहां से जाना मुनासिब समझा।