इस देश की जमीन से हर रोज निकला जा रहा है कई क्विटंल सोना!

CREDIT- PINTEREST

जमीनों से माइनिंग के जरिए सोना निकाला जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कहां की जमीन से सबसे ज्यादा सोना निकाला जाता है। 

अगर देश के हिसाब से बात कि जाए तो चीन हर साल अपनी जमीन से सबसे ज्यादा सोना निकालता है। 

लेकिन, सबसे ज्यादा सोना निकालने वाली खदान अमेरिका में स्थित है।

अमेरिका की नेवादा गोल्ड माइन में सबसे ज्यादा सोना निकाला जाता है। 

डेटा के अनुसार साल 2021 में अमेरिका की नेवादा से सबसे ज्यादा सोना निकाला गया था। 

नेवादा की गोल्ड माइन्स से 45,02,365 TROY OUNCES सोना निकला था यानि करीब एक लाख 31 हजार किलो सोना। 

आपको बता दें, अमेरिका जितना भी सोना निकालता है उसका 74 प्रतिशत सोना नेवादा से होता है।