अमेरिका इस मुस्लिम देश की हरकत पर भड़का

Credit: Pinterest

अमेरिका के होने वाले राष्‍ट्रपति की तमाम चेतावनी से परे हमास अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 

हमास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे एक महिला बंधक बनी नजर आ रही है जो अपनी जान की भीख मांग रही है। 

यह लड़की इजराइल कि बताई जा रही है इसका नाम लिरी अलबाग और यह 19 साल कि है। 

लिरी को सात अगस्‍त 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान बंधक बनाया गया था। 

अलबग वीडियो में कहते हुए दिख रही हैं कि उन्हें 450 दिनों से अधिक समय से बंधक बनाकर रखा गया है। 

बताया जारा है कि अलबाग इजरायल की एक सर्विलांस सैनिक थीं जो नाहल ओज सैन्य अड्डे पर तैनात रहतीं थीं। 

7 अक्‍टूबर को हुए हमले में इजरायल के 15 सर्विलांस सैनिक मारे गए थे। 

जबकि अलबाग सहित कुल 6 सैनिकों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था।