चहल ने शादी से पहले धनश्री से मांगी थी ये खास चीज!

CREDIT-GOOGLE

क्रिकटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों के तलाक की अफवाह सुर्खियों में है। 

चहल और धनश्री ने एक दूसरें को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है।

इन चर्चाओं के बीच दोनों का एख वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें धनश्री बताती है कि चहल ने शादी ये पहले एक डिमांड की थी। 

धनश्री बताती है कि चहल ने शादी से पहले उनसे दफ्ते में एक शनिवार मांगा था।

धनश्री ने जब ये बात अपनी मम्मी को बताई तो उन्होंने रियेक्ट करते हुए कहा कि- गया स्टूडेंट।

बता दें, युजवेंद्र शादी से पहले धनश्री के स्टूडेंट हुआ करते थे। वह उने डांस सिखाती थी।

चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी।