इस अंडरवियर को खरीदने की मची होड़, जाने क्या है खास!
CREDIT-GOOGLE
इन दिनों अमेरिका में एक खास तरह का अंडरवियर ट्रेंडिग कर रहा है।
इस अंडरवियर की किमत 6000 रुपये यानि 75 डॉलर है।
दरअसल, मेटल न्यूजिक ने इपने फैंस के लिए एक खास
तकर का अंडरवियर तैयार किया है। जिसका नाम पिट डायपर है।
इस अंडरवियर की खासियत है कि कॉन्यर्ट में म्यूजिक का आंनद लेने वाले डाई-हाई फैंस इसका प्रयोग बाथरूम ब
्रेक में भी कर सकते हैं।
ये अंडरवियर खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कॉन्यर्ट के दौरान एक पल का भी ब्रेक नहीं लेना चाहते है।
इस प्रोडक्ट की खासियत है कि इसमें बदबू को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। इसमें लीक-फ्री आराम की भी गारंटी दी ग
ई है।
इस अंडरवियर से लोग बिना टॉयलेट जाए कंसर्ट में बने रह सकते है।