नेतन्याहू अब इस मुस्लिम देश पर करेंगे हमला!
CREDIT-FREEPIK
इजरायल पिछले एक साल से हमास के साथ युद्ध कर रहा है।
इसके अलावा वह हिजबुल्लाह, यमन के हूती विद्रोही, और ईरान पर भी हमले कर चुका है।
अब इजरायल नाटो के सदस्य तुर्की पर हमला करने की प्लेनिंग कर रहा है।
इजरायल ने एक कमेटी का गठन किया जिसमें कहा गया कि तुर्की की महत्वाका
ंक्षा है कि खत्म हो चुके ओटोमन साम्राज्य की ताकत को फिर बहाल किया जाए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में मौजूद विद्रोहियों का गुट तुर्की के साथ मिल सकते हैं। जो इजरायल के लिए खतर है।
यह तुर्की के प्रॉक्सी के रूप में कार्य करेंगे। जिससे सीरिया इजरायल के लिए ईरान से भी ज्यादा खतरनाक बन जाएगा।
कमेटी में सिर्फ खतरों पर ही जोर नहीं दिया गया। साथ ही, मुकाबले के लिए रणनीति का खाका भी तैयार किया गया है।
समिति ने रक्षा बजट को अगले 5 सालों में हर वर्ष 15 अरब शेकेल बढ़ाने का सुझाव दिया गया है।
साथ ही, कमेटी ने लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता मजबूत करने पर जोर दिया है।