मशहूर एक्ट्रेस का चोरी हुआ हीरे का हार!

CREDIT-GOOGLE

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी होने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि चोर एक्ट्रेस का हिरे का हार और हजारों रुपये लेकर फुर्र हो गए।

हालांकि एक्ट्रेस के मुंबई खार स्थित आवास पर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है। 

समीर अंसारी ने घर से हीरे का हार, 35000 रुपये नकद और  कुछ अमेरिकी डॉलर चुराए थे। 

बता दें, कि पूनम मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं लेकिन उनका बेटा अनमोल खार में स्थित घर में रहता है।

पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी फ्लैट में पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच एक्ट्रेस के घर पर ही था। 

इसी बीच उसने खुली अलमारी का फायदा उठाते हुए किमती सामान की चोरी की।