32 साल का अविवाहित लड़का जो 87 बच्चों का बाप है, 2025 में हो जाएगी इसकी 'सेंचुरी' कपल्स मांगते हैं मदद।
हर शादीशुदा कपल चाहता है कि वो माता-पिता बने, संतान का सुख भोगे और घर में बच्चों की किलकारी गूंजे।
महंगाई के इस जमाने में लोग 1-2 बच्चे ही चाहते हैं, पर अमेरिका के एक लड़के के 1 या 2 नहीं, बल्कि वो 87 बच्चों का बाप है।
दुनियाभर से कपल उससे मदद मांगते हैं और उसके बच्चे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए हैं।
इस लड़के का नाम है कायली वह एक स्पर्म डोनर हैं दुनियाभर में उनके स्पर्म की डिमांड है।
कायली का कहना है कि उनका कोई टार्गेट सेट नहीं है कि वो इतने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं।
जानकर हैरानी होगी कि वह कपल्स को फ्री में स्पर्म डोनेट करते हैं।
इस साल स्वीडन, नॉर्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में उनके 14 बच्चे जन्म लेंगे।
कायली का सबसे बड़ा बच्चा अब तक 10 साल का हो चुका है।