मशहूर फिल्म मेकर की मौत

नए साल की शुरुआत होते ही बॉलीवुड से एक दुखद खबर आई है। मशहूर फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है।

उनके बेटे कुशन नंदी ने बताया कि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है।

इस मशहूर शख्सियत के निधन पर एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है।

एक्टर ने न सिर्फ प्रीतिश की दो तस्वीरें शेयर की बल्कि एक दिल दहला देने वाला पोस्ट भी किया।

अनुपम खेर ने लिखा- 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। हालांकि मैं उनसे काफी समय से नहीं मिला था।

प्रीतिश नंदी बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा थे। उन्होंने 24 फिल्में बनाई।

प्रीतिश ने दूरदर्शन, जी टीवी और सोनी टीवी पर 500 न्यूज और करंट अफेयर्स शो किए।