जेल कैदियों से लड़की को हुआ प्यार, कर डाली ऐसी हरकत

रिपोर्ट के मुताबिक, पैगी निकोल और गिगी टेलर को दो कैदियों से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली।

लेकिन दुख की बात यह है कि उनके पति जेल में हैं और शायद अपनी मौत तक जेल में ही रहेंगे।

पैगी के पति जोसेफ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है जबकि गिगी के पति माइकल को मौत की सजा सुनाई गई है।

दोनों महिलाएं अब साथ मिलकर पॉडकास्ट चलाती हैं, जिसका नाम है लव विदिन वॉल।

ताजा एपिसोड में महिलाओं ने बताया कि उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा उन्हें लोगों की आलोचना और उनके जजमेंट को सहना पड़ता है।

कई लोग कहते हैं कि महिलाओं को प्यार पाने के लिए जेल जाने की क्या जरूरत थी।

अब दोनों महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जैसे ही वे किसी को बताती हैं कि उनके पति जेल में हैं, लोग उन्हें तिरस्कार भरी नजरों से देखने लगते हैं।