ऑटो रिक्शा पर लिखी थी ऐसी वार्निंग, उड़े निब्बा-निब्बी के होश

हाल ही में एक ऑटो ड्राइवर ने भी प्रेमियों की दुखती रग पर हाथ रख दिया है।

ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में बैठे यात्रियों के लिए ऐसी चेतावनी लिखी है कि हर कोई इसमें नहीं बैठ सकता।

अब इस ऑटो ड्राइवर की वार्निंग वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस पर कपल्स को चेतावनी देते हुए लिखा है- 'नो रोमांस, ये कैब है, आपकी निजी जगह या ओयो भी नहीं।

इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहें, सम्मान देंगे, तभी सम्मान मिलेगा।

ऑटो ड्राइवर की चेतावनी वाले इस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

लोगों ने इसे खूब शेयर किया है और खूब मजे भी ले रहे हैं।