Credit: Pinterest
शाहजहां का शासन काल 1628 से 1658 तक रहा, शाहजहां को इस्लामी वास्तु कला का एक प्रसिद्ध संरक्षक माना जाता है।
भारत में भी कई इमारतें बनवाई गई जिनमें आगरा का ताजमहल, किला, मोती मस्जिद और जमा मस्जिद और चारबाग भी शामिल है।
शाहजहां के शासनकाल में बनवाई गई ऐसी और भी कई प्रचलित इमारतें हैं जो अब पाकिस्तान में मौजूद है।
लाहौर की शाहदरा बाग में स्थिति यह मकबरा शाहजहां ने अपने पिता जहांगीर की यादों में बनवाया था।
जहांगीर की मृत्यु 1627 में हुई और मकबरे का निर्माण लगभग 10 साल बाद पूरा हुआ।
लाहौर में स्थित यह मुग़ल उद्यान शाहजहां ने 1641 बनवाई यह बैग मुगल बागवानी का कला का प्रतीक है
लाहौर केंद्र में स्थित शाही किले की नींव अकबर के समय 1566 में रखी गई।
लेकिन इसका विकास शाहजहां के शासनकाल में हुआ यह किला 400 से अधिक करनाल में फैला हुआ है
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित एक ऐतिहासिक शहर तथा की शाहजहां मस्जिद को मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था
फारसी शिलालेखों के अनुसार यह पता चलता है कि इस मस्जिद का निर्माण 1644 से 1647 के बीच हुआ था