शख्स ने गंवाए 58 लाख रुपये!

मंगलुरु का रहने वाला शख्स अपने पुराने सिक्के ऊंचे दाम पर बेचना चाहता था।

फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया था कि वह काफी पैसे देकर पुराने सिक्के खरीद रहा है।

कुछ दिनों बाद पीड़ित को वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया।

कॉल करने वाले ने बताया कि सिक्के बेचने पर आपको काफी पैसे मिलेंगे।

उसने आरोपी की बताई प्रक्रिया को फॉलो किया। इस तरह उसने करीब एक लाख रुपये का पेमेंट कर दिया।

इसके बाद पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया।

कॉल करने वाले ने खुद को गौरव शिवाजी राव शिंदे बताया, जो मुंबई साइबर पुलिस कमिश्नर है, जो असल में फ्रॉड था।

इसके बाद उसने पीड़ित के खिलाफ फर्जी नोटिस दिखाकर उसे डराया-धमकाया।

इस दौरान पीड़ित को शक हुआ लेकिन तब तक वह 58 लाख रुपये गंवा चुका था।