युजवेंद्र चहल और धनश्री के अलग होने की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं।
धनश्री और युजवेंद्र के फैंस के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है।
दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे।
साथ ही इस कपल ने एक दूसरे को प्यारे-प्यारे नाम भी रखे थे।
धनश्री चहल को प्यार से बेबी और यूजडू कहकर बुलाती थीं। वहीं चहल धनश्री को प्यार से भिंडी कहकर बुलाते थे।
इस बात का खुलासा कपल ने झलक दिखला जा के मंच पर किया।