सब कुछ जलकर राख...देखिए अमेरिका में तबाही का मंजर

लॉस एंजिल्‍स में हर तरफ तबाही है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा भी वहीं फंस गई हैं।

प्रीति जिंटा ने अब अपने आसपास मची तबाही के बारे में पोस्‍ट किया है।

एक्‍ट्रेस ने अपने फैन्‍स को भी बताया है कि वह सुरक्षित हैं।

प्रीति ने उन लोगों के लिए भी दुख जताया है जिनके घर आग की वजह से तबाह हो गए हैं।

प्रीति जिंटा ने एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी।

प्रीति अपने आसपास मची तबाही को देखकर दुखी हैं। वह ईश्‍वर का शुक्रगुजार भी हैं कि अब वह सुरक्षित हैं।

प्रीति को उम्‍मीद है कि जल्‍द ही हवा की गति धीमी हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा।

शादी के बाद प्रीति जिंटा लॉस एंजिल्‍स में बस गई हैं। वह अपने पति और बच्‍चों के साथ अमेरिका में रहती हैं।