रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में ऐंठन आ गई थी।
जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अब सवाल यह है कि बुमराह की हालत इतनी खराब क्यों हुई?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह भारतीय पेस अटैक के अगुआ थे।
वह दो टेस्ट में कप्तान भी थे। ऐसे में बुमराह भारत की तरफ से सीरीज के सभी पांच टेस्ट में खेलते नजर आए।
बुमराह को पहले भी चोट की शिकायत रही है। ऐसे में उनके लिए सभी पांच टेस्ट में खेलना खतरनाक हो गया।
बुमराह के चोटिल होने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि उन्होंने 150 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की थी।
इन सबके अलावा 5 शहरों का सफर भी बुमराह के लिए थका देने वाला रहा और उनके शरीर को तोड़कर रख दिया।