महिलाएं इस बेजान चीज से हो रही हैं प्रेग्नेंट

Credit: Pinterest

बच्चों को जन्म देना हर महिला का सपना होता है।

ऐसे में अगर उन्हें बच्चे के जन्म में किसी तरह की समस्या है, तो वह विज्ञान से लेकर अंधविश्वास तक के सफर पर उतर पड़ती हैं। 

ऐसी ही मान्यता पुर्तगाल में एक चट्टान से जुड़ी हुई है इसे बर्थिंग स्‍टोन या बच्चे पैदा करने वाला पहाड़ माना जाता है। 

पूरी दुनिया से मह‍िलाएं इसकी चट्टान लेने के ल‍िए यहां आ पहुंचती हैं। 

यहां के लोग मानते हैं कि मह‍िलाएं इसकी एक चट्टान अपने तक‍िये के नीचे रखकर सो गईं तो वह तुरंत प्रेग्‍नेंट हो जाएंगी। 

उत्तरी पुर्तगाल में मौजूद पेड्रास पैरिडीरास नाम का ये पहाड़ है जो तकरीबन 300 मिलियन वर्ष पुराना है। 

एक किलोमीटर लंबा और 600 मीटर चौड़ा यह पर्वत ग्रेनाइट के पत्‍थरों से बना हुआ है। 

चट्टान की चोटी से अक्‍सर 2 से 12 सेंटीमीटर के बीच की चट्टानें बाहर निकल आती हैं। 

देखने में ऐसा लगता है पर्वत के बच्‍चे की तरह है इसील‍िए इसे “मदर-रॉक” और प्रेग्‍नेंट स्‍टोन कहते हैं। 

देखने में ऐसा लगता है पर्वत के बच्‍चे की तरह है इसील‍िए इसे “मदर-रॉक” और प्रेग्‍नेंट स्‍टोन कहते हैं।