महाकुंभ से लाएं ये एक चीज और बन जाएं माला-माल

Credit: Pinterest

अगर आप महाकुंभ से गंगाजल भरकर घर लातें हैं तो उसका क्या करें और घर में उस गंगजल को किस जगह रखना शुभ माना जाता है। 

इस जल को सबसे पवित्र जल मन गया है इस से घर में सकरात्मक ऊर्जा उत्पन होती है। 

महाकुंभ से लाए जल को आप अपने मंदिर के किसी भी स्थान में रख सकतें हैं 

इसे किसी कलश में रखें और पूजा करते समय इसका उपयोग करें। 

तुलसी का पौधा भी पवित्र माना गया है आप इसे घर कि तुलसी में भी चढ़ा सकते हैं। 

वास्तु के मुताबिक, उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहा जाता है यह दिशा देवताओं की दिशा मानी गई है। 

इस दिशा में रखी पूजा की हर सामिग्री देवताओं को प्रिय हो जाती है। 

इस जल को पूजा करने के बाद पुरे घर में छिड़क सकते हैं इस तरह घर में सुख-शांति बनी रहेगी। 

महाकुंभ का जल घर में नई ऊर्जा पैदा करता है इसके अलावा यह रोगों से भी रक्षा करता है और आर्थिक स्तिथि को भी ठीक करता है।