डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल बिल्डिंग में होगा।
इस कार्यक्रम में वैश्विक नेताओं से लेकर टेक दिग्गज और हर क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।
भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ट्रंप की गेस्ट लिस्ट में सबसे बड़ा नाम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का है।
इस कार्यक्रम में इटली, अल साल्वाडोर, अर्जेंटीना आदि देशों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अब तक करीब 170 मिलियन डॉलर का दान मिल चुका है।
बोइंग, मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओपन एआई जैसे बड़े कारोबारी समूहों ने काफी पैसा दान किया है।