A view of the sea

टॉयलेट सीट के साथ ये क्या करने लगी लड़की

सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है और इसका ताजा उदाहरण एक युवक की अनोखी कारीगरी है।

वीडियो में युवक पहले एक टॉयलेट सीट को नापता है और फिर उसमें दो बड़े छेद करता है।

इनमें दो गिलास आसानी से फिट हो सकते हैं। इसके बाद वह अपनी कलाकारी से इसे फाइनल टच देता है।

आखिर में मेंढक के आकार की ट्रे बनकर तैयार हो जाती है।

इस ट्रे में दो गिलास, एक प्लेट और टिशू पेपर आराम से फिट हो सकते हैं।

इस अनोखे डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसे स्विमिंग पूल में आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

वीडियो के आखिर में युवक अपनी ट्रे में सैंडविच, कोक और टिशू पेपर रखता है।

फिर वह इसे स्विमिंग पूल में नहा रही एक महिला को सर्व करता है।

Read More