A view of the sea

यहां हर-पल बना रहता है मौत का डर!

Credit: Pinterest

अक्सर जापान में आये जोरदार भूकंप के बारे में सुनते और पढ़ते रहते हैं। 

जापान ऐसी जगह में बसा है जहां की टेक्टोनिक प्लेट्स बिल्कुल भी शांत नहीं रहती हैं। 

ऐसे में इन प्लेट्स में अगर जरा सी भी हलचल हो जाती है तो जापान में भूकंप के झटके तुरंत महसूस हो जाते हैं। 

भूकंप के झटकों को बेहतर ढंग से झेलने के लिए बिल्डिंग को मोटे बीम, खंभों और दीवारों से मजबूत किया जाता है।  

जापान में सभी बिल्डिंग्स के लिए एक नियम लागू है, 1981 से जापान में सभी इमारतों को न्यू एंटी-सिस्मिक स्ट्रक्चर स्टैंडर्ड के हिसाब से होना चाहिए। 

यहां चंद मिनटों में ही भूकंप की चेतावनी लोगों तक पहुंचा दी जाती है। 

यहां के लोगों को भूकंप से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है बल्कि प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को भी भूकंप के बारे में ट्रेनिंग देता है। 

Read More