इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
लंबे से बैन खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा गुरुग्राम से लेकर अंबाला तक के सभी जिलों में डीसी और एसपी कार्यालय पर झंडा फहराने की धमकी दी है। संगठन के हेड गुरपतवंत सिंह पन्नू (SJF leader gurpatwant pannu) ने 15 अप्रैल को एक लेटर जारी कर इस बात का दावा किया है कि एसएफजे संगठन हरियाणा बन गया खालिस्तान कैंपेन लांच करेगा और इसके तहत 29 अप्रैल को संगठन के स्थापना दिवस पर वालंटियर खालिस्तान रेफरेंडम के द्वारा हरियाणा को भारत से आजाद करवाने की पैरवी करेंगे। बता दें कि एसएफजे संगठन द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है और इसमें एक मैप भी दिखाया गया है जिसमें हरियाणा को देश से अलग दिखाया गया है। इसके अलावा यूट्यूब पर हरियाणा बन गया खालिस्तान नाम से उपरोक्त वीडियो जारी किया गया है। SJF leader gurpatwant pannu
बता दें कि एसएफजे संगठन देश में पूरी तरह से बैन है लेकिन कई बार इससे देश में कई जगह इस से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी सामने आई है। बता दें कि वीडियो सामने के बाद सुरक्षा एजेंसी निरंतर सतर्क हैं और हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।