इंडिया न्यूज, Haryana News (Janta Darbar in Rohtak) : मनोहर लाल (Manohar Lal) ने जहां हरियाणा के सीएम हैं, वहीं उनमें दरियादिली भी भरी हुई है। आज मुख्यमंत्री ने रोहतक के विकास सदन में खुला दरबार लगा आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पहाड़ा मोहल्ला की वृद्धा पिंकी (62) की 3 माह से पेंशन नहीं मिली, जिसकी शिकायत लेकर वो मुख्यमंत्री के पास खुले दरबार में पहुंची। इस दौरान वृद्ध महिला को सीएम ने अपनी जेब से ही 2500 रुपए दिए और इतना ही नहीं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्ध को अगली 1 तारीख को बकाया पेंशन भी मिल जानी चाहिए। अधिकतर मामले पुलिस से संबंधित आए।
वहीं इस दौरान गौड़ शिक्षण संस्था के चुनाव को लेकर संस्थान के पूर्व प्रधान आजाद अत्री (azad attri) भी पहुंचे। इस दौरान दरबार में सीएम ने अत्री को लिखित में देने को कहा, जिस पर अत्री ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। आजाद अत्री का कहना था कि संस्थान के चुनाव सरकार नहीं करवा रही और इसी को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आए थे।
यह भी पढ़ें : Haryana Anti Corruption Empowered Committe का किया पुनर्गठन
यह भी पढ़ें : Big Road Mishap in Poonch : मिनी बस खाई में गिरी, 12 लोगों की जान गई