होम / Road Accident Sonipat : सोनीपत में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, करीब 50 लोग घायल

Road Accident Sonipat : सोनीपत में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, करीब 50 लोग घायल

• LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident Sonipat : सोनीपत जिला के खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर खुरमपुर मोड़ के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार के चलते दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इस दुर्घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए स्कूल बस का सहारा लिया गया।

Road Accident Sonipat : घायलों की बढ़ती संख्या के कारण बेड कम पड़ गए

Road Accident Sonipat

अस्पताल में घायलों की बढ़ती संख्या के कारण बेड कम पड़ गए, जिसके चलते कुछ लोगों को जमीन पर लिटाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एंबुलेंस की कमी के कारण पुलिस ने अपनी ईआरवी गाड़ियों से भी घायलों को रोहतक के पीजीआई अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चीख-पुकार का माहौल था, जबकि परिजन अपने घायल रिश्तेदारों को ढूंढते नजर आए। मौके पर पहुंचे एसीपी जीतसिंह बेनीवाल, एसडीएम श्वेता सुहाग ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तेज रफ्तार को इस हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

Jind Crime : आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 20 लाख ठगे

Cyber Crime In Sirsa : सिरसा में साइबर क्राइम के तहत लाखों रुपए की ठगी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox