India News Haryana (इंडिया न्यूज),Mahendragarh: महेंद्रगढ़ में एक वकील और उसके परिवार के सदस्यों पर गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। वकील ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। दरअसल, सदर थाना पुलिस ने वकील की शिकायत पर 5 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव दुलोठ अहीर निवासी गणेशी लाल एडवोकेट ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वो सिविल कोर्ट महेंद्रगढ़ में वकालत करता है। वो 30 जनवरी को 9 बजे के लगभग कोर्ट जाने के लिए तैयार होकर घर से बाहर निकाल था। तो बाहर जोर-जोर से शोर हो रहा था। किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जब उसे पता चला कि कुछ लोग उसके बड़े भाई को मार रहे है जब वो अपने भाई को छुड़ाने के लिए आगे बढ़ा। तो एक आरोपी ने उसकी कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारा और धक्का मार कर नीचे गिरा दिया।
जब उसे छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसकी मां को भी धक्का मार कर नीचे गिरा दिया। जब वो अपनी मां के पास पड़ा हुआ था और अपनी मां को बैठा कर उठाने की कोशिश कर रहा था। उसी समय एक आरोपी हाथ में लाठी लेकर भाग कर आया और आते ही जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर मारने की कोशिश की।
इस दौरान उसने सिर को बचा लिया, जिसकी लाठी उसके गर्दन के नीचे लगी। वहां पर मौजूद लोगों ने उसे छुड़वाया। वकील ने आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे। आरोपियों द्वारा दोबारा से जानलेवा हमला किया जा सकता है। उसके पश्चात उसे, उसके भाई और भाभी को नांगल सिरोही के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Ias Officer Transfer : हरियाणा निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, 79 अधिकारी ईधर से उधर