India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Accident: सड़कों पर रोज ऐसे हादसे पेश आते हैं जो दिल दहला देने वाले होते हैं। भारत में एक्सीडेंट की बढ़ती दर ने लोगों को परेशान करके रख दिया है । दरअसल, हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी है, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें युवक काम से अपने घर वापसलौट रहा था इस दौरान उसके साथ यह हादसा पेश आया । इस हादसे के बारे में एक राहगीर ने जानकारी दी। राहगीर के जानकारी देने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जैसे ही इस हादसे की सूचना युवक के जीजा को दी गई वैसे ही हादसे की सूचना मिलने पर युवक का जीजा सिविल अस्पताल पहुंच गया । जहां उसने शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया। परिजनों का बुरा हाल है वहीं, मृतक के जीजा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर रंजिश में की गई हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
जीजा का शक है कि किसी ने उसके साले की रंजिश में हत्या की है । जीजा ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी कि वह गांव जैतीपुर, जिला शाहजहांपुर, यूपी का रहने वाला है। हाल में वो सैनी कॉलोनी, वार्ड 11 में रहता है। साथ ही उसने बताया कि उसका साला विपिन जो 22 वर्ष का था वो भी उसके साथ रहता और पढ़ता था। आपको बता दें जीजा ने इस बात की भी जानकारी दी कि 17 सितंबर को उसका साला विपिन एक कंपनी में काम करने के लिए गया हुआ था।
राहगीर ने दी एक्सीडेंट की जानकारी
दरअसल, मृतक के जीजा के पास रात करीब 11 बजे अनिल का फोन आया। जिसने उसे बताया कि आपके साले का सरताज ढाबा समालखा के पास एक सफेद इको कार से एक्सीडेंट हो गया है उन्होंने बताया की एक कार तेज रफ्तार में आई और आपके साले को टक्कर मार दी। इस बात की सुनते ही जीजा दंग रह गया और तुरंत ही मौके पर अस्पताल पहुंचा। वहां उसे कुछ नहीं मिला।
फिर उसने अपने साले के नंबर पर कॉल की, लेकिन किसी ने कोई जबाब नहीं दिया। वो उसे ढूंढता रहा। रात करीब 1 बजे उसके पास समालखा थाना से कॉल आई। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके साले की मौत हो गई है। उसका शव पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Breach In Vice President's Security In Haryana : आज हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि…
राज्य सरकार ने मानसून के दौरान जल संरक्षण का रखा लक्ष्य India News Haryana (इंडिया…
कहा-भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी भी है India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Woman Beaten Death : फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिले के एक गांव में सीवरमैन…