India News Haryana (इंडिया न्यूज),Palwal: एक बार फिर से फायरिंग की आवाज से दहला हरियाणा। इस समय हरियाणा का प्रशासन अपराध का सफाया करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। जिसके चलते लालवा गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। वहीँ इस मुठभेड़ में एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश ढेर हो गए।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बदमाशों की पहचान रेवाड़ी निवासी नीरज और जोरावर के रूप में की जा रही है।
आपको बता दें ये बदमाश हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में पूरी तरह से संलिप्त थे। वहीँ देर रात सीआईए पलवल के साथ हुई मुठभेड़ में ये दोनों बदमाश मारे गए। वहीँ पलवल में सरपंचों को जान से मारने की नीयत से ये बदमाश आए थे। बदमाशों के आने की भनक लगने पर पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।
खुद को पुलिस से घिरा देख जोरावर और नीरिया ने हथियार निकाल लिए। गिरफ्तारी के डर से उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में शामिल सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया, कुलदीप और नरेंद्र को गोली लगी। हालांकि, तीनों पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से बच गए।