India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fight Over Motorcycle: हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में मोटरसाइकिल को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने कथित तौर पर अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात घोघरिया गांव में हुई और मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि साहिल का अपने बड़े भाई विक्रम से रात को मोटरसाइकिल मांगने को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान विक्रम ने साहिल पर चाकू से कई बार वार किया।
पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल ने अपने बड़े भाई विक्रम से मोटरसाइकिल मांगी थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विक्रम ने गुस्से में आकर साहिल पर चाकू से कई बार वार कर दिया। चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साहिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक (उचाना) नवीन संधू ने बताया कि मृतक के चाचा की शिकायत पर आरोपी विक्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…