India News Haryana (इंडिया न्यूज),Rohtak: रोहतक में एक ऐसा हादसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, रोहतक के SP थाना क्षेत्र में मौजूद एक फैक्ट्री में पानी की टंकी साफ करते समय गैस बनने से एक मजदूर की जान चली गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीँ घटना के बाद मजदूरों की ओर से दी गई शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक मजदूर की पहचान बिहार के पटना के गांव किशनगंज निवासी महेश के रूप में हुई है।
महेश के गांव निवासी दोस्त संगीत ओझा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो एक दरवाजे पर काम करता था। यह दोनों काम बंद होने के कारण वो काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। वहीँ पिछले कुछ दिनों से खुर्रम रोड हसनगढ़ स्थित हरि किशन के विभाग में जांच चल रही थी। कंपनी मालिक हरि किशन से फोन पर 12 हजार रुपये की बात हुई थी। 20 जनवरी को सुरेश, महेश और पुटूस सुमित पानी की टंकी साफ करने के लिए अंदर गए थे। लेकिन कुछ देर बाद सभी निराश हो गए क्योंकि टंकी में गैस बनने लगी। शोर मचा तो उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। इस बीच महेश की रास्ते में ही मौत हो गई।
संजीत माझी ने पुलिस को इस शिकायत दी। वहीँ पुलिस को दी शिकायत के आधार पर हरिकिशन, दीपक और दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सांपला पुलिस ने जानकारी दी कि तीन अन्य मजदूरों की हालत सामान्य है। जबकि महेश के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है। शिकायत के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Sirsa Rape News : राशन लेने गई महिला का डिपो होल्डर ने किया रेप, वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी