होम / Honey Trap Case: हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारी से 10 लाख रुपये वसूले, पति-पत्नी पर मामला दर्ज

Honey Trap Case: हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारी से 10 लाख रुपये वसूले, पति-पत्नी पर मामला दर्ज

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honey Trap Case: फरीदाबाद जिले में एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर 10 लाख रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

घटना के अनुसार, एक कारोबारी ने सेक्टर-16 स्थित अपने ऑफिस में हिना नामक महिला को 5-6 महीने पहले को-ऑर्डिनेटर की नौकरी पर रखा था। महिला ने शुरुआत में तो अच्छा काम किया, लेकिन बाद में उसने कारोबारी से पैसे मांगने शुरू कर दिए। एक दिन महिला ने कारोबारी को शराब पिलाकर नशे में उसकी शारीरिक स्थिति का वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला ने कारोबारी से 3 लाख रुपये वसूले और वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

CM Saini: ‘लोगों से किए वादे पूरे करने चाहिए’, अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश पर हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान

इस बीच, महिला के पति ने भी अपनी पत्नी के बनाए वीडियो का हवाला देते हुए कारोबारी से पैसे मांगने का सिलसिला शुरू किया। 2 नवंबर को महिला और उसके पति ने पुलिस में लिखित बयान दिया कि वीडियो झूठी है, लेकिन उसके बाद महिला ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। 13 नवंबर को महिला के पति ने कारोबारी पर 7 लाख रुपये देने का दबाव डाला और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बदनामी के डर से कारोबारी ने 14 नवंबर को कोर्ट की पार्किंग में आरोपी पति-पत्नी को 7 लाख रुपये नकद दिए और इसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली।

महिला पर लगे ये आरोप

आरोप है कि इसके बाद महिला ने कारोबारी से 10 लाख रुपये नकद और एक प्लॉट की मांग की और उसे रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। परेशान होकर कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kumari Selja: कुमारी सैलजा का बड़ा जुबानी हमला, हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा