होम / Panipat News : पानीपत में 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पति दो दिन के पुलिस रिमांड पर 

Panipat News : पानीपत में 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पति दो दिन के पुलिस रिमांड पर 

• LAST UPDATED : September 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के बापौली क्षेत्र के एक गांव में 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत हो गई। ससुराल वालों ने छुपके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। जिसकी भनक पुलिस को लगी। पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए पूछताछ के बाद मायके वालों को इस बारे में सूचित किया। वहीं पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने मायके वालों को बताया कि उनकी लड़की ने फांसी लगा ली और ससुराल वालों ने बिना बताए संस्कार कर दिया है। मायके वाले तुरंत पानीपत पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने पुलिस को हत्या की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति मोहित, ससुर महिपाल, सास कृष्णा के अलावा सोहित और सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Panipat News : करते थे दहेज़ की मांग

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता नरेश ने बताया कि वह गांव बाय, गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह 7 बेटियों और एक बेटे का पिता है। उसकी सबसे छोटी बेटी अंजली (21) थी। जिसने दिसंबर 2023 में मोहित निवासी गांव खोजकीपुर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से 16 दिसंबर को दान दहेज के साथ दोनों की शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद मोहित और उसके परिवार वालों ने अंजली के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। वे अक्सर उससे दहेज की मांग करते थे। कई बार आपसी तौर पर पंचायत भी हुई। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

डिलवरी में महज 10 ही दिन बाकी थे

पिता ने बताया कि अंजली 9 माह की गर्भवती थी। जिसकी डिलीवरी में महज 10 ही दिन बाकी थे। 6 सितंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे हमारे पास बापौली थाना पुलिस का फोन गया। पुलिस ने बताया कि अंजली ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। जिसका ससुराल वालों ने आप लोगों को बिना बताए दाह संस्कार भी कर दिया है।

सूचना मिलने पर मायका वाले रात करीब 10 बजे उसकी ससुराल पहुंचे। जहां उन्होंने पूछताछ और जांच-पड़ताल की। जिसमें उन्हें पता लगा कि 6 सितंबर को पति मोहित, ससुर महिपाल, सास कृष्णा के अलावा सोहित और ओमबीर लोगों ने अंजली को मार डाला। इसके बाद इसे हादसा दिखाने के लिए सुसाइड का रूप दिया और छुपके से अंतिम संस्कार भी कर दिया।

क्या कहते हैं थाना

प्रभारी इस बारे में थाना बापौली प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति मोहित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसके बाद उससे गहनता से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Panipat News : पानीपत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर 5 घंटे किया हंगामा

Haryana Train Checking: चुनाव के माहौल में हो रही थी पुलिस चेकिंग, मिला कुछ ऐसा की RPF के लोग हुए दंग

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox