होम / Gadar 2 Box Office Collection Day 15 : जानिए फिल्म कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी

Gadar 2 Box Office Collection Day 15 : जानिए फिल्म कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी

• LAST UPDATED : August 26, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Gadar 2 Box Office Collection Day 15, मुंबई : सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिनों में 426.20 करोड़ की कुल कमाई की है। एक बार फिर बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देओल की 2001 में आई हिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है।

फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कल की बात करें तो फिल्म ने 7.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं फिल्म ड्रीम गर्ल-2 ने भी अच्छी ओपनिंग ली है।  रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

मालूम रहे कि 21 वर्ष पहले भी फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। लोगों के जेहन में यह फिल्म आज भी है। फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं यह भी बता दें कि 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ ने 7.95 करोड़ रुपए का ओवरऑल कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें : Sanjay Dutt First Punjabi Film : संजय दत्त करने जा रहे गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox