India News Haryana (इंडिया न्यूज),Elvish Yadav:एक बार फिर से बिगबॉस के विनर एलवीश यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, गाजियाबाद में अपर जिला जज जूनियर डिवीजन ने थाना नंदग्राम को आदेश दिया है कि वो एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । आपको बता दें PFA से जुड़े एक व्यक्ति ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी की पुलिस को दी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके और उसके भाई को खतरा है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर खुलेआम उनको धमकी दी जा रही है।
इस मामले को लेकर पीएफए से जुड़े गौरव गुप्ता ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके भाई सौरव गुप्ता ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव गुप्ता खुद नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में हुए मुकदमे के वादी थे। गौरव गुप्ता के अनुसार, सौरव को लग रहा था कि उनकी रेकी की जा रही है। उनका कहना था की उनके आसावा के पास कुछ अनजान लोग पहरेदारी कर रहे थे। वहीँ सौरव को इस बात का भी डर था कि सौरव को और उसके भाई गौरव को एल्विश यादव या उसके जानकार किसी झूठे मामले में फंसा सकते हैं। जिसकी वजह से उसने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर लगातार धमकी मिल रही थी।
इतना ही नहीं जो प्रार्थना पत्र सौरव द्वारा कोर्ट में दिए गया उसमे बताया गया कि, एल्विश आर्मी के नाम से चल रहे अकाउंट से लगातार दोनों भाइयों को धमकी मिल रही है। उनको डर है कि कहीं उमेश पाल हत्याकांड की तरह या फिर सिद्धू मूसेवाला की तरह दोनों भाइयों पर कोई सुनियोजित हमला न हो जाए।इतना ही नहीं प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि इस मामले में थाने में भी शिकायत दी गई थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब कोर्ट ने आदेश दिया है की धारा 173(4) BNSS के तहत स्वीकार किया जाता है। साथ ही नंदग्राम थाना अध्यक्ष को आदेशित किया जाता है कि आवेदन में तथ्यों के आधार पर समुचित व्यक्तियों के विरुद्ध समुचित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करें और विवेचना करें।