India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana IPS Transfer: हरियाणा में चल रहे यौन शोषण के मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। जो हां हरियाणा सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के 28 अधिकारियों का अचानक से तबादला कर दिया है। आपको बता दें कि एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। सरकारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहा एक IPS अधिकारी भी शामिल है।
हरियाणा पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया मंच पर एक पत्र सामने आया था जिसके बाद जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा उक्त आईपीएस अधिकारी को उस जिले से स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात था। इस मामले पर हरियाणा सरकार पूरी तरह से एक्टिव है साथ ही प्रशासन भी इस मामले पर तफसील से जांच पड़ताल कर रहा है।
Haryana Farmers: ‘ कार्रवाई नहीं हुई तो…’, किसान संगठन ने प्रशासन को दे डाली चेतावनी
सूत्रों के मुताबिक कुछ अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के भी अचानक तबादले किए गए हैं, जबकि सरकार ने तीन IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। आदेश के मुताबिक ओपी सिंह डीजीपी पद पर पदोन्नति के बाद हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे और उनके पास हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार तथा फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबन के निदेशक पद का कार्यभार भी रहेगा।
हरियाणा के पानीपत में अचानक बड़ा हादसा पेश आ गया, जिस हादसे के कारण लोगों…
हरियाणा में गुंडागर्दी सरेआम चल रही है, कोई किसी की राह चलते पीट देता है…
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने EVM और चुनाव आयोग को निशाना बनाया। लगातार…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने के बाद कांग्रेस अगले चुनाव को…
हरियाणा में लगातार किसानों ने मोर्चा खोला हुआ है। अब एक और विवाद निकल कर…
हरियाणा पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल हरियाणा के रोहतक में पुलिस…