Digital Arrest का शिकार हो रहे पढ़े-लिखे युवा..मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाकर भिवानी के वकील के साथ लाखों की ठगी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना साईबर कुरुक्षेत्र की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में डोडिया मोहित भाई, रोला आशीष भाई व ढोलरिया अंकित वासीयान राजकोट गुजरात को गिरफ्तार किया है।
एस पी वरुण सिंगला बताया कि 11 जनवरी 25 को थाना साईबर कुरुक्षेत्र को साईबर पोर्टल से प्राप्त शिकायत मिली थी। शिकायत में सुशील गर्ग वासी शाहबाद कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसके मोबाईल पर एक अनजान कॉल आई थी। फ़ोन करने वाले ने अपने आप को ट्राई का अधिकारी बताया और कहा कि उसका फोन 2 घंटे में बन्द हो जायेगा, क्योंकि उसका फ़ोन नंबर मनी लोड्रिंग केस में पाया गया है। अगर इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेनी तो 9 दबाये। जैसे ही उसने 9 दबाया तो सामने से काल पर बताया कि वह विजय खन्ना सीबीआई मुम्बई से बोल रहा है।
उसने बताया कि उसके खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन मुम्बई में एक मनी लोंड्रिंग की एफआईआर दर्ज हुई है । उसको बताया गया कि उसके आधार कार्ड के माध्यम से कैनरा बैंक में एक खाता खुलवाया गया हैं जिसमे 2 करोड़ रुपये जमा हुए है । जिसके लिए उसको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है। अब काल करने वाले ने उसको एक अलग रूम में जाने को बोला और उसके द्वारा मांगी गई जानकारी उसने उसको फ़ोन पर दे दी। इसके बाद उसके अलग-अलग बैंक खाते से करीब 1 करोड़ 29 लाख 42 हजार 870 ररुपये निकाल लिए। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 25 जनवरी को साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार, सतबीर सिंह, अजैब सिंह व एसपीओ जगजीत सिंह की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में डोडिया मोहित भाई, रोला आशीष भाई व ढोलरिया अंकित वासीयान राजकोट गुजरात को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके में डोडिया मोहित भाई, रोला आशीष भाई को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया व ढोलरिया अंकित पेश करके 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…