HTML tutorial
होम / 38th state level animal exhibition सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कर रही प्रयास : मुख्यमंत्री

38th state level animal exhibition सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कर रही प्रयास : मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : February 28, 2022

38th state level animal exhibition

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
38th state level animal exhibition प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने भिवानी में 38वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए पशुपालन विभाग की दवाइयों का बजट दोगुना करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकली दूध बेचने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार के लिए और अधिक कार्यक्रम चलाए जाएंगे तथा पशुपालन को प्रोत्साहन देकर प्रदेश में बेरोजगारी को मिटाने व किसान की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

किसानों का दुख भलि भांति समझता हूं

मनोहर लाल ने कहा कि स्वयं किसान होने के नाते वह किसानों का दुख दर्द समझते हैं। जोत घटने से किसान की आय भी कम हो रही है, इसीलिए सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि समस्याएं चाहे अनेक हों, उनका समाधान एक ही है – मनोहर लाल। मुख्यमंत्री ने किसानों से रासायनिक खाद व कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करने की अपील करते हुए कहा कि जल्दी ही सरकार जीरो बजट खेती पर एक बड़े सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है।

किसान हित चलाई जा रही अनेक योजनाएं

उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी में वृद्धि के लिए कृषि के सहायक व्यवसायों जैसे मधुमक्खी पालन, डेयरी, मशरूम उत्पादन आदि को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक ऋण व अनुदान योजनाएं चलाई जा रही हैं। युवाओं को इन योजनाओं से जोड़कर बेरोजगारी को दूर करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार ऋण योजनाओं का सदुपयोग करने की बजाय उनका दूसरे कार्य में प्रयोग किया जाता है। जबकि ऋण मिलने के बाद होने वाली कमाई से लोन को चुकाया जाए तो बैंक उस लाभार्थी को और अधिक राशि का ऋण मंजूर कर सकता है। उन्होंने कहा कि नशे की गर्त में जाकर कोई भी आदमी अपने परिवार की आर्थिक हालत को खराब न करे, अपितु अपनी मेहनत की कमाई से लोन की अदायगी कर सरकार की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाए।

Also Read: Pm Modi Calls High level Meeting यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए बुलाई अपात बैठक

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox