प्रदेश की बड़ी खबरें

IB College Panipat में 45वें इंटर जोनल युवा महोत्सव आगाज़, शिक्षा मंत्री ने बताया सफल जीवन का राज़

India News Haryana (इंडिया न्यूज), IB College Panipat : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा प्रायोजित 12 से 14 नवम्बर को होने वाले 45वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का आई. बी. महाविद्यालय पानीपत में शानदार आगाज़ हुआ। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, कु वि कु के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक प्रो विवेक चावला तथा आई. बी. एल. सोसायटी तथा आई. बी. महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान धर्मबीर बत्रा, उपप्रधान बलराम नंदवानी, महासचिव लक्ष्मी नारायण मिगलानी, प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उपप्राचार्या डॉ. शशि प्रभा, सांस्कृतिक समिति के संरक्षक डॉ. निधान सिंह व संयोजिका डॉ. सुनीता ढांडा तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह, शाल तथा पौधे भेंट कर किया गया।

गर्व का विषय हमें इतनी बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन का मौका दिया : डॉ गर्ग

प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय परिवार के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता और गर्व का विषय है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने हमें इतनी बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन का मौका दिया है, इस भरोसे के लिए उन्होंने कु. वि. कु. के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का विशेष धन्यवाद किया।

अपने स्वागत वक्तव्य में उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री स्थानीय आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। विद्यार्थी जीवन में इन्होंने कुशल नेतृत्व तथा राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया। विद्यार्थी जीवन से शुरू हुए इस सफर को इन्होंने अपनी प्रतिबद्धता के बल पर आज ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। डॉ. गर्ग ने विशेष अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राचार्यों, टीम संयोजकों, मीडिया तथा विद्यार्थियों का विशेष स्वागत किया।

IB College Panipat : प्रतिभागिता का उद्देश्य सिर्फ जीत हासिल करना ही नहीं होना चाहिए

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा तथा संस्कृति के समन्वय का समाज विकास में महत्व पर बल देते हुए कहा कि हमारी गौरवशाली संस्कृति की समृद्ध परम्परा को जीवित रखने तथा उसके प्रसार के लिए इस तरह के जीवंत कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए, ताकि शिक्षा तथा संस्कृति के संतुलित तालमेल से युवा वर्ग समाज को नई दिशा देता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभागिता के लिए प्रेरणा तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिभागियों का इन कार्यक्रमों में प्रतिभागिता का उद्देश्य सिर्फ जीत हासिल करना ही नहीं होना चाहिए।

ये चीज़ें मनुष्य को किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होने देती

इस तरह के कार्यक्रम उनमें प्रेरणा, संतुलन तथा साहस जैसे गुण पैदा कर कौशल विकास करते हैं। सार्थक, सफल जीवन के मूलमंत्र सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार का साथ, एकनिष्ठ कर्म भावना तथा अच्छी संगति मनुष्य को किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होने देते। किसी भी कार्य को करने से पहले अगर हम अपने अंतर्मन की आवाज सुनेंगे और उसका निर्णय परिवार को केन्द्र में रखकर करेंगे तो जीवन बहुत सुगमता व सुंदरता से व्यतीत होगा।

शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में दाखिले तथा परीक्षा परिणाम संबंधी समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा तथा शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। महोत्सव में कु वि कु के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक प्रो विवेक चावला, कुविकु की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष तथा आर्य महाविद्यालय, पानीपत के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता, युवा एवं सांस्कृतिक विभाग से हरविन्द्र राणा, मारकंडा नेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी कु वि कु से पर्यवेक्षक के रूप में तथा कुलपति के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द कुमार आदि ने महोत्सव को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रहे मौजूद

इस अवसर पर समालखा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनमोहन भडाना, भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सलुजा, प्रसिद्ध व्यवसायी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल धमीजा, अतुल मित्तल तथा नीतेश मित्तल, आई. बी. एल सोसायटी तथा आई. बी. महाविद्यालय प्रबंधन समिति से परमवीर ढींगरा, रवि गोंसाई, युधिष्ठिर मिगलानी, रमेश नागपाल, अशोक मिगलानी, राधेश्याम खुंगर उपस्थित रहे। युवा महोत्सव के सायंकालीन सत्र में मुख्य अतिथि कु वि कु के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता तथा चिकित्सक डॉ. दीपचंद जैन, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रीत चंद्र जैन, पानीपत के पुलिस उप – अधीक्षक जसवंत सिंह बांगर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से महोत्सव की शोभा बढ़ाई।

34 महाविद्यालयों की 108 टीमों ने 18 विधाओं में दी प्रस्तुति

पहले दिन 34 महाविद्यालयों की 108 टीमों ने 18 विधाओं – कोरियोग्राफी, माइम, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, समूह नृत्य, समूह गीत, एकल नृत्य, रिचुअल्स, संस्कृत नाटक, वाद्ययंत्र वादन, हरियाणवी लोकगीत, लोक वाद्ययंत्र वादन, पेंटिग, पोस्टर, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, सांग आदि विधाओं में प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों का सीधा प्रसारण तीनों दिन महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर जारी रहेगा। मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा की व्यवस्था की गई है।

Minister Anil Vij ने देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से की मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा 

Rohtak Zoo में एक बड़ी लापरवाही से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर सवाल

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago