India News Haryana (इंडिया न्यूज),Cyber Crime: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में आज पंचकूला सेक्टर-25 स्थित मोगीनंद में राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कांफ्रेंस में साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर बैंकिंग सेक्टर तथा फिनटेक कंपनियों को RBI की नई गाइडलाइन्स नवंबर 2024 व जनवरी 2025 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस कांफ्रेंस में आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव, NPCI सहित देशभर के लगभग 50 बैंकों और फिनटेक कंपनियों जैसे गूगले पे, पेटीएम, अमेज़न पे और फोनपे आदि के बड़े अधिकारियों व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर श्रीमती ममता सिंह ,पुलिस महानिरीक्षक, साइबर शिवास कविराज व पुलिस अधीक्षक साइबर अमित दहिया ने भाग लिया।
इस दौरान कॉन्फ्रेंस में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि साइबर अपराध संबंधी चुनौतियां से निपटने के लिए जरूरी है कि सभी मिशन मोड में पूरी लगन से काम करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों का आवाहन करते हुए कहा कि वे बैंक अकाउंट में संदिग्ध रूपयो के लेनदेन पर नजर रखें और संदिग्ध बैंक खाता ट्रांजैक्शन पाए जाने पर उचित कार्यवाही करें। उन्होंने RBI की नई गाइडलाइन्स की पालना करने हेतु सभी बैंक अधिकारियों व फिनटेक कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नकली बैंक खातों पर विशेष प्रकार से नजर रखने और उचित कार्रवाई करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इस साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर कुछ बैंकों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है लेकिन इसे प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि फ्रॉड की गई राशि को जल्द से जल्द फ्रिज किया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा सितंबर 2023 में साइबर फ्रॉड की गई राशि का केवल 7% ही होल्ड किया जाता था जो नवंबर 2024 में बढ़कर 27% हो गया। हमें इस प्रतिशत दर को हमारे संयुक्त प्रयासों से बढ़ाकर 70 प्रतिशत करना है जो RBI द्वारा Mulehunter आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर द्वारा सभी बैंकों के अपनाने के बाद किया जा सकता है। साइबर फ्रॉड डिजिटल माध्यम से किया जाता है ऐसे में इसे रोकने के लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
Nuh Crime News : आखिर ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों ने युवक की कर दी धुनाई, वीडियो हुआ वायरल