India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident: करनाल से एक भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, करनाल के काछवा रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। ट्रेक्टर ट्राली और गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। वहीँ इस हादसे में गाड़ी चालक बुरी तरह से घायल हो गया। वहीँ इस हादसे के बाद गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल गाड़ी चालक को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।
Nuh Crime: घर से मिला बड़ी मात्रा में गो मांस, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस को आरोपी की तलाश
करनाल के काछवा रोड पर देर शाम भयानक सड़क हादसा देखने को मिला। हादसा ट्रेक्टर ट्राली और गाड़ी के बीच में हुआ था। साथ ही इस हादसे में गाड़ी चालक और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ये हादसा किस तरह से हुआ इस बारे में अभी तक किसी को भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन खबर है कि इस हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे थाना सदर पुलिस के जांच अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी काछवा गांव के पास काछवा रोड पर ट्रेक्टर ट्राली और गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद यहां पहुँचे है, घायल गाड़ी चालक को इलाज के लिए अस्पताल में पहुँचा दिया है।आगे जिस भी तरह की जानकारी और ब्यान के आधर पर कार्यवाही की जाएगी। अभी तक गाड़ी चालक के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नही हो पाई है। ट्रेक्टर ट्राली में लकड़ी लोड थी जिसके साथ गाड़ी चालक का एक्सीडेंट हुआ है।