होम / Jind Crime News : शराब पीने के दौरान कहासुनी के चलते कार से टक्कर मार युवक की हत्या

Jind Crime News : शराब पीने के दौरान कहासुनी के चलते कार से टक्कर मार युवक की हत्या

• LAST UPDATED : October 1, 2024
  • पुलिस ने मृतक के जानकार की शिकायत पर पांच युवकों पर दर्ज किया मामला
  • मृतक अपनी बहन से मिलने आया हुआ था नरवाना, शराब पीने के दौरान आरोपितों के साथ कहासुनी हुई थी मृतक के साथी की

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : नरवाना स्थित इंदिरा कालोनी में रात को शराब पीने के दौरान कहासुनी के बाद खफा युवकों ने अपनी कार से एक युवक कार से टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक ने पीजीआई रोहतक ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक युवक अपनी बहन से मिलने नरवाना आया हुआ था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के साथी की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jind Crime News : उसके साथी गाड़ी लेकर आए और सीधी टक्कर रोहित को मार दी

जुलाना निवासी रोहित इंदिरा कालोनी नरवाना में विवाहित अपनी बहन से मिलने गया हुआ था। बीती देर रात टोहाना निवासी रोहित, रवि उसके साथी शराब पी रहे थे। देर रात को रवि की उनके साथी काकू से कहासुनी हो गई। जिस पर रवि तथा उसके साथी गाड़ी लेकर चले गए। कुछ समय के बाद रोहित तथा उसका जानकार शिवम अपने घर की तरफ जाने लगे। उसी दौरान रवि तथा उसके साथी गाड़ी लेकर आए और सीधी टक्कर रोहित को मार दी।

रास्ते में घायल रोहित ने दम तोड़ दिया

जिसमें रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालात देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। रास्ते में घायल रोहित ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के जानकार शिवम की शिकायत पर टोहाना निवासी रवि, बच्ची, रिंकू, गौरव, पौनी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Road Accident में युवक की मौत के चार दिन बीत जाने के बाद भी शिनाख्त करने में नाकाम रही पुलिस 

Bike Riders Shot: बदले के आग में बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox