होम / ACB Karnal की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ACB Karnal की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : February 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), ACB Karnal : ए.सी.बी. की करनाल टीम ने आज आरोपी राजीव कुमार, निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, करनाल को 10000/-रू0 बतौर रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर, जिला करनाल ने ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसकी पत्नी रजनी व उसके भाई विक्रम कुमार के नाम राशन डिपो है।

यह राशन डिपो राजीव कुमार, निरीक्षक, व अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एवं आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा के अधीन आते है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उसकेे राशन डिपो पर एच.डब्लू.सी. गोदाम के माध्यम से खराब गेहूं भेजा गया था। जिस बारे उसके द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से डिपो पर प्राप्त खराब गेहूं बारे शिकायत की गई। उसकी शिकायत की जांच के सम्बन्ध में उसके राशन डिपो पर दिनंाक 28.1.2025 को राजीव कुमार, निरीक्षक, व अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खण्ड कुंजपुरा आये।

ACB Karnal : डिपो पर आये खराब गेहूं का समाधान कर देगा

इसके उपरांत दिनांक 31.1.2025 को अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एवं आपूर्ति करनाल द्वारा उसको निरीक्षक राजीव कुमार के साथ फोन पर बात करके करनाल बुलाकर मिलने बारे कहा गया कि वह तुम्हारे डिपो पर आये खराब गेहूं का समाधान कर देगा। उसी दिन उसको निरीक्षक द्वारा गांव नेवल में मिलने के लिये बुलाया गया तथा निरीक्षक द्वारा उसे कहा कि अगर ए.एफ.एस.ओ. साहिब द्वारा राशन डिपो चैकिंग में कुछ गलत रिपोर्ट लिख दी तो तुम्हारी राशन सप्लाई बंद हो जाएगी। निरीक्षक राजीव कुमार उपरोक्त द्वारा उस पर दबाव बनाकर 10,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की तथा उसके द्वारा निरीक्षक राजीव द्वारा उपरोक्त 10,000/-रू. में से 5,000/-रू. ए.टी.एम. से निकालकर दे दिये।

रिश्वत राशि 10,000/- रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

इसके बाद भी निरीक्षक राजीव द्वारा उससे कहा गया कि 5,000/-रू0 अभी बकाया है तथा तुम्हारी पत्नी के राशन डिपो पर लगभग 570 क्विंटल राशन का भी वितरण हुआ है। जिसके लिये अलग से 12/-रू. प्रति क्विंटल के हिसाब से 6,850/-रू. कमीशन के बनते है। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा उससे कुल 10,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई है।

उपरोक्त शिकायत पर ए.सी.बी, करनाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी निरीक्षक राजीव कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जिला करनाल को कार्यालय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा जिला करनाल से  शिकायतकर्ता विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर, जिला करनाल द्वारा दी गई रिश्वत राशि 10,000/- रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में अभियोग दर्ज किया गया है।

Panipat News : 70 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की फ़िराक में था आरोपी

Sonipat News : कोर्ट की तारीख से घर वापस लौट रहे मासाखोर पर लाठी डंडों और तलवार ताबड़तोड़ वार, जानें क्या है मामला 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT