होम / Accident in Panipat : साल के अंतिम दिन भी हुआ हादसा, तेल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों की भिड़ंत में एक की गई जान

Accident in Panipat : साल के अंतिम दिन भी हुआ हादसा, तेल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों की भिड़ंत में एक की गई जान

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Panipat : हरियाणा के पानीपत में साल के आखिरी दिन एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे समालखा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर एक तेल टैंकर और 2 ट्रैक्टरों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक चालक को गंभीर चोटें आईं।

Accident in Panipat : फ्लाईओवर पर लटक गया टैंकर

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेल भरा टैंकर फ्लाईओवर पर लटक गया और नीचे गिरने से बाल-बाल बचा। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटवाया और यातायात बहाल कराया।

New Year 2025: नए साल के जश्न में डूबा हरियाणा, प्रशासन ने भी कर लिए पुख्ता इंतजाम, बाइकों पर गेड़ियां मारना पड़ सकता है भारी

जाम से लोग हुए परेशान

वहीं हादसे के कारण फ्लाईओवर पर भारी जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाम को खुलवाया। वहीं मृतक ट्रक चालक के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। दूसरे घायल चालक का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Yamunanagar: नकाबपोश लुटेरों को काबू करने के लिए प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, यमुनानगर के ATM में हुई थी बड़ी वारदात

Drug Smuggler Arrested : 15 किलो ग्राम गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर को काबू किया, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर