कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद टूटने के बाद देवेंद्र बबली थामेंगे भाजपा का दामन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Devendra Babli : हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं का पार्टियां बदलने का दौर लगातार जारी है। यहां नहीं तो वहां सही की सोच के साथ नेताओं को जहां उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आ रही तो दूसरी पार्टी कीऔर रुख कर कर रहे है, उम्मीदें वहां भी पूरी होंगी या नहीं ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन फ़िलहाल दल बदल की जारी है। जिसके चलते चर्चा चल रही है कि हरियाणा में जेजेपी विधायक व पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली सोमवार को दिल्ली में भाजपा ज्वाइन करेंगे।
बताया जा रहा है कि बबली हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बबली के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन टिकट के लिए कांग्रेस द्वारा मना किए जाने पर उन्होंने अब भाजपा की ओर रुख कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार देवेंद्र बबली टिकट के लिए दिल्ली स्थित कुमारी सैलजा के आवास पर देखे गए थे और उसी दिन कुछ देर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के अंदर हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के दफ्तर में भी गए थे। कहा जा रहा है कि दीपक बाबरिया ने टिकट देने से मना कर दिया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान टोहना में बबली कुमारी सैलजा की मदद की थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Pal Gurjar : इन दिनों हरियाणा में निकाय चुनाव…
24 फरवरी को रोहतक में सीएम नायब सैनी बीजेपी के शहरी निकाय को लेकर संकल्प…
आर्य समाज की बैठक में लिया निर्णय, यज्ञ करवाने वाले परिवार को 1100 रुपये से…
यमुना पुल पर एक पुल से दूसरे पुल पर छलांग लगाते समय यमुना में डूबा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Rao Narbir Singh : शनिवार को उद्योग मंत्री राव…
अमेरिका का भारतीयों को सीधे भारत भेजने के बजाए कोस्टा रिका को सौंपना अपमानजनक: कुमारी…