अंबाला के 14 वर्षीय बच्चे ने एक्टर बनने की चाह ने खुद के अपहरण का नाटक किया है. पुलिस ने बच्चे को दो घंटे में बरामद कर उसके परिजन को सौप दिया. बच्चे के पिता की माने तो बच्चा घर से बैग में कपडे और 18 हज़ार रुपये लेकर गया था और अपने फोन से घर पर मैसेज किया था कि उसका अपहरण हो गया है. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई और पुलिस ने बच्चे के मोबाइल लोकेशन से चंडीगढ़ के एयरपोर्ट से उसे बरामद कर लिया है. पुलिस की माने तो बच्चा फ्लाइट के जरिये एक्टर बनने के चक्कर में मुंबई जा रहा था.
अंबाला कैंट के रहने वाले 14 वर्षीय नौवीं क्लास के छात्र के सर पर एक्टर बनने का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने खुद के ही अपहरण का नाटक कर घरवालों और पुलिस को परेशानी में डाल दिया. बच्चे के पिता ने बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया था जिसे बच्चे ने खुद किया था कि उसका अपहरण हो गया है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि बच्चा घर से 18 हज़ार रुपये भी ले गया था और एक बैग में अपने कपडे भी ले गया था. उन्होंने बताया कि बच्चा कलाकार बनना चाहता था इसीलिए वे मुंबई जा रहा था लेकिन पुलिस ने बच्चे को दो घंटे में ही मोहाली एयरपोर्ट से बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि अभी बच्चा बहुत डरा हुआ है और उसे समझा दिया. उन्होंने पुलिस का भी धन्यवाद किया कि पुलिस ने दो घंटे में उनके बच्चे को ढूंढ निकाला है. दिन दहाड़े बच्चे के किडनैप की पुलिस को शिकायत मिलते ही थाना महेश नगर एसएचओ अजायब सिंह अपनी टीम के साथ बच्चे के निवास पूजा विहार गए जहाँ से स्थिति का जायजा लेकर अपने आला अधिकारियों को बताया है .एसपी अंबाला ने तुरंत कार्यवाई करते हुए एक संयुक्त टीम गठित की,संयुक्त टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र पूजा विहार महेशनगर से गुमशुदा 14 वर्षीय बच्चे को मात्र दो घण्टे में अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली पंजाब चण्डीगढ़ से तलाश कर उसके परिजनों को मिलवा दिया है.
एसएचओ थाना महेश नगर अजायब सिंह ने बताया कि उनके पास प्रताप सिंह और उनकी पत्नी ने सुचना दी थी कि उनके बच्चे को किडनैप कर लिया गया है. जिसकी सुचना उन्होंने अपने उच्च अधिकारी को दी जिन्होंने एक टीम गठित कर बच्चे के मोबाइल की लोकेशन ट्रैस की और मोहाली एयरपोर्ट से बरामद किया. उन्होंने बताया बच्चे से इस बारे में जब पूछताछ की गई तो बच्चे ने बताया कि वो एक्टर बनना चाहता था. जब उसके माता-पिता बाजार गए हुए थे तब उसने अपने कपडे बैग में डाले और घर से 18 हज़ार रुपये लेकर ऑटो रिक्शा के जरिये घर से निकल गया औक अपने पिता का ध्यान दूसरी ओर लगाने के लिए अपने फोन से अपने ही किडनैप का मैसेज कर दिया. वे बस के जरिये चंडीगढ़ पहुंचा और वहां से एयरपोर्ट पहुंचा ताकी वे मुंबई जा सके. अगर पुलिस तेज़ी न दिखाती तो बच्चे के साथ कुछ भी हो सकता था क्योंकि बच्चा अभी चौदह साल का है. फिलहाल बच्चे को समझाकर उसके माता-पिता को सौप दिया है.