India News Haryana (इंडिया न्यूज), World School Games : गत 23 अक्टूबर से बहरीन के रिफा नेशनल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो, वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल गेमों का साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें असंध के गांव बाहरी की ममता शर्मा ने ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। गोल्ड मैडल की जीत की ख़ुशी में क्षेत्र भर में ममता शर्मा का स्वागत किया जा रहा है।
World School Games : खुली जीप में बैठा कर मुख्य मार्गो से रोड शो निकाला
नगर के जे.पी.एस. अकादमी से गोल्ड मेडलिस्ट ममता शर्मा को फूल मालाएं पहना खुली जीप में बैठा कर मुख्य मार्गो से रोड शो निकाला गया। कई जगह ममता शर्मा का स्वागत किया गया। ममता शर्मा ने बताया कि उसने 12 वीं कक्षा पास की है तीन वर्षो से वह शहर कैथल की एक स्पोर्ट्स एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही है।
सपना ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का
उन्होंने बताया की वह अपनी जीत का श्रेय पिता सोमदत व माता कविता व भाई सहित कोच देशराज व भिवानी को देती है। ममता शर्मा ने बताया कि उसका सपना ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है। ममता शर्मा के माता पिता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। उनकी बेटी ने आज गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।