Sonipat News : जिला प्रशासन का बड़ा फैसला,177 मकानों पर लटकी तलवार, एसडीएम कोर्ट ने दिए मकान तोड़ने के आदेश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत के गांव सलीमपुर ट्राली में सोनीपत जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। सोनीपत एसडीएम कोर्ट द्वारा गांव में अवैध तरीके से बनाए गए पंचायती जमीन में बनाए गए 177 मकानों को तोड़ने के आदेश दिए गए हैं।कोर्ट के आदेश के अनुसार 7 फरवरी को सभी मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार तहसीलदार सोनीपत कार्यालय से आदेश के अनुसार सोनीपत एसडीएम अमित कुमार की कोर्ट के आदेशों के बाद यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मामला रघुवीर पुत्र दिलबाग सिंह आदि बनाम के बीच लंबित है।जानकारी मिली हैं कि गांव सलीमपुर ट्राली पहले जुआ – 2 पंचायत में आता था और गांव के लोग पंचायती जमीन पर बसते चले गए। गांव के लगभग मकान पंचायती जमीन पर बनाए गए हैं। जिसके बाद इसी केस में सोनीपत एसडीएम नया आदेश दिए हैं की अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को गिराया जाएगा।
आदेश के बाद गांव के सरपंच और चौकीदार को नोटिस भेज दिए गए है। वहीं इस आदेश के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है सभी को अपने आशियाने उजाड़ने का डर सता रहा है प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है कि इस कार्रवाई को रोक दिया जाए वहीं कुछ ग्रामीणों पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन सोनीपत एसडीएम कोर्ट द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मकान अवैध तरीके से बनाए गए थे और इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…