होम / फरीदाबाद में घर से मिला 1 करोड़ का कैश…. जानिए पूरी खबर

फरीदाबाद में घर से मिला 1 करोड़ का कैश…. जानिए पूरी खबर

• LAST UPDATED : November 8, 2021
फरीदाबाद शहर में एक नशा तस्कर के घर से नोटों का जखीरा मिला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर 1.13 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। रकम इतनी मोटी थी कि पुलिस को भी गिनती करने में काफी वक्त लग गया। पुलिस ड्रग्स की सूचना मिलने पर छापा मारने पहुंची थी। तलाशी के दौरान ड्रग्स तो नहीं मिली, लेकिन 2 हजार व 500 के नोट की गडि्डयों से भरा 1 सूटकेस व 1 बैग जरूर मिला। पुलिस ने नकदी को कब्जे में ले लिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दे दी है।
बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम को फरीदाबाद के सबसे बड़े ड्रग तस्कर मृतक बिजेंद्र उर्फ लाला की सेक्टर-23 स्थित कोठी नंबर 753 पर नशीला पदार्थ होने की जानकारी मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात मकान पर छापा मार दिया। उस वक्त घर में ड्रग तस्कर का साला अमित मौजूद था। पुलिस ने पूरे घर की तलाश ली। इस दौरान एक कमरे में दो बैग रखे मिले।
उन्हें खोलकर चेक किया तो पुलिस की आंखें भी खुली रह गईं। दोनों बैग में 500 व 2 हजार के नोटों की गडि्डयां भरी हुई थीं। पुलिस ने गिनती की तो 1 करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने नोट से भरे दोनों बैग कब्जे में ले लिए। फिलहाल पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है, जो अब इस रकम के सोर्स को तलाश करने का काम करेंगे।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक का कहना है कि उन्हें इस मकान में बड़ी मात्रा में ड्रग होने की जानकारी मिली थी। लेकिन जब छापा मारा गया तो यहां पर बड़ी मात्रा में पैसा मिला। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, यह मकान ड्रग का अवैध कारोबार करने वाले मृतक लाला के साले का है। पूछताछ पर मृतक के साले अमित ने बताया कि यह रकम लाला ने उसको रखने के लिए दी थी।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024 : प्रत्याशियों के खर्च पर रखी जाए कड़ी नजर : अनुराग दुबे
Karnal News : हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला
Kumari Selja’s Claim : संविधान और भाईचारा बचाने के लिए जनता कांग्रेस के पक्ष में करेगी मतदान
Panipat News : पानीपत में 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पति दो दिन के पुलिस रिमांड पर 
BJP Candidates Nomination Dates : हरियाणा में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन करेंगे भाजपा के प्रत्याशी
Haryana Election 2024: बीजेपी में मचा हड़कंप, टिकट मिले बिना उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन बोले- RSS ने मुझे कहा, कैंडिडेट मैं ही रहूंगा
Haryana Election 2024: राजनीति में 20 साल बाद कदम रखेंगे ये महान नेता ? भतीजे के खिलाफ उतर सकते हैं चुनावी अखाड़े में
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox