HTML tutorial
होम / CM flying Income Tax Raid: सीएम फ्लाइंग ने 7 ईंटों से भरी ट्रॉलियां की जब्त, किसी के पास नहीं जीएसटी के पेपर

CM flying Income Tax Raid: सीएम फ्लाइंग ने 7 ईंटों से भरी ट्रॉलियां की जब्त, किसी के पास नहीं जीएसटी के पेपर

• LAST UPDATED : August 4, 2021
भिवानी/

CM flying Income Tax Raid: सीएम उडनदस्ते और जीएसटी विभाग ने भिवानी में संयुक्त कार्रवाई करते हुए, भिवानी रोड़ और कोंट रोड़ पर सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को  जब्त किया गया, ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कोई जीएसटी कागजात नहीं मिले, जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों के मालिकों पर जुर्माने और टैक्स चोरी की कार्रवाई की गई, कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

भिवानी में गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ते कराधान विभाग(income tax department) के साथ मिलकर एक सामूहिक छापेमारी की, जिसमेें  जीएसटी चोरी करने मेंं संलिप्त पाए गए सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है, इन ट्रै्रक्टर-ट्रॉलियों में मकान बनाने की ईंटों को ढ़ोया जा रहा था।

                                                                                                                                                    जब्त की गईं ट्रॉलियां

सूचना के आधार पर सीएम फ्लांग ने जब कागजात मांगे तो ट्रैक्टर चालक दिखा नहीं पाए, जीएसटी से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला,  ऐसे में जीएसटी चोरी का मामला इन सात टै्रक्टर संचालकों पर दर्ज किया गया है,  मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के अधिकारी सुनील कुमार और जीएसटी अधिकारी ने बताया कि, सीएम फ्लाइंग और income tax की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है।
सूचना मिलने के बाद टीम ने रोहतक-भिवानी रोड़ व भिवानी कोंट रोड़ पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रूकवाया, तो उनसे जीएसटी कागजात होने की मांग की गई लेकिन इन ईंटों को खरीदे जाने के ऐवज में ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाए, जिसके बाद इन ट्रैक्टरों को जब्त कर इन पर कर चोरी का मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के लिए बता दें किसी भी वस्तु के क्रय-विक्रय के दौरान जीएसटी देना कानूनी जरूरी होता है,  इसी टैक्स का उपयोग राज्य और केंद्र सरकारें  विकास में प्रयोग करती हैं, ऐसे में इस टैक्स की चोरी को गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है,  इसी के चलते मुख्यमंत्री फ्लाईंग ने जीएसटी अधिकारियों के साथ मिलकर इस छापेमार कार्रवाई को अमल में लाते हुए सात ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडऩे में सफलता हासिल की है।
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox