होम / CM in Nirmal Kutia Karnal : सीएम ने निर्मल कुटिया में पहुंचकर की लंगर सेवा

CM in Nirmal Kutia Karnal : सीएम ने निर्मल कुटिया में पहुंचकर की लंगर सेवा

• LAST UPDATED : April 16, 2024
  • बोले- निर्मल कुटिया में माथा टेकना परम सौभाग्य

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), CM in Nirmal Kutia Karnal : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं करनाल विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार दो दिनों से अपनी विधानसभा में चुनाव के चलते दौरे कर रहे हैं, ताकि वह करनाल विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर सकें। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब हरियाणा के सीएम एवं विधानसभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी मंगलवार को करनाल की निर्मल कुटिया में पहुंचे। जहां पर उन्होंने लंगर सेवा की, पहले उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेका और फिर उसके बाद लंगर में सेवा की।

आपको बता दें कि करीब तीन-चार दिन पहले उन्होंने निर्मल कुटिया में माथा टेकने को अपना परम सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि संत निक्का सिंह जैसे संतों व महापुरूष के जीवन से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है।

CM in Nirmal Kutia Karnal : कांग्रेस का प्रत्याशी अभी मैदान में नहीं आया

इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी मैदान में अभी तक नहीं आया तो इस पर नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस अभी मंथन कर रही है कि किस प्रत्याशी को मैदान में उतारना है। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से काम करते हैं। मंथन के आधार पर ही वे अपनी लिस्ट जारी करेंगे। लेकिन भाजपा ने 10 वर्षों में लोगों के हित के काम किए है। सैनी ने कहा कि जब कोरोना का संकट आया था तो निर्मल कुटिया ने सबसे आगे आकर लोगों की सेवा करने का काम किया था। नरेंद्र मोदी भी एक संत के रूप में देशहित में काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी का जीवन दूसरों को समर्पित रहा है।

75 वर्षों में भी कांग्रेस गरीबी खत्म नहीं कर पाई

उन्होंने राहुल गांधी के ब्यान एक झटके में गरीबी खत्म हो सकती है, का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन वे गरीबी खत्म नहीं कर पाए। लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है। अब तो सिर्फ एक ही व्यक्ति पर लोगों का विश्वास है और वह है पीएम नरेंद्र मोदी।

बता दें कि मुख्यमंत्री कल से ही करनाल में आए हुए हैं और वोट की अपील कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज करनाल लोकसभा में नायब सैनी के दो कार्यक्रम होने थे, लेकिन अपने दोनों कार्यक्रमों को कैंसिल करने के बाद नायब सैनी जयपुर रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें : Gurugram School Fire : स्कूल में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

यह भी पढ़ें : Haryana School Bus Accident : प्राइवेट एसोसिशन बोली- हरियाणा में शराब बंद कर दो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Kurukshetra Unique Petrol Pump : हरियाणा के इस पंप पर कैदी भरते हैं पेट्रोल-डीजल, सुबह ही लग जाती हैं लाइनें
Haryana Crime: विवाहित महिला हुई लापता, पति के घर लौटने पर नहीं मिली पत्नी, इलाके में मचा हड़कंप
Vinod Sharma Bhadaur Village Visit : रायपुर रानी चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा पहुंचे गांव बधौर
Haryana Assembly Elections: “यह घोषणा पत्र नहीं यह धोखे का पत्र है”, कांग्रेस के घोषणापत्र पर अनिल विज का तीखा हमला
Haryana Election 2024: ‘सरकार बनते ही हम पहले अपना घर तो भरेंगे’, कांग्रेस विधायक का ऐसा बयान जानकर चौंक जाएंगे आप
Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Haryana Faridabad: 1100 KM दूर से आ रहा था ट्रक, कंटेनर की चेकिंग करते हुए पाया कुछ ऐसा, पुलिस भी रह गई हैरान
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox